15B9C75045ADE1F82B366EAB962C4C97 ओडिशा ट्रेन हडसे की असली आवाज सामने आ गई | - HINT NEWS

Header Ads

ओडिशा ट्रेन हडसे की असली आवाज सामने आ गई |

 उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा हो गया इस हादसे में ढाई सौ से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है

Odisha Train Accident


वहीं करीब 900 लोग इस घटना में घायल हो गए लेकिन तीन ट्रेनों के बीच यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ इसे लेकर अब शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आ गई इसे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयार की इस रिपोर्ट में हादसे के पीछे सिग्नल से जुड़ी गलतियों की बात कही जा रही है रिपोर्ट में बताया गया सावधानीपूर्वक जांच के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अब मैं लाइन पर 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस के लिए ही तो सिग्नल दे दिया गया फिर उसे बंद कर दिया गया लेकिन तब तक वह खड़ी मालगाड़ी से जाकर टकरा गई और फिर डील हो गए आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं यह हादसा बहना बाजार स्टेशन के पास रिपोर्ट में बताया गया है कि 12841 को 138 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी लेकिन कांटा कुछ ऐसा बना हुआ था कि ट्रेन मिल लाइन पर ही जाने के बजाय लूप लाइन में चली गई और उसी लाइन पर पहले से मौजूद मालगाड़ी से स्क्रीन की जबरदस्त टक्कर हो गई रिपोर्ट के मुताबिक मालगाड़ी से टक्कर में कोरोमंडल के 21 डिब्बे में पटरी से उतर गए इनमें से कुछ डिब्बे पलट गए कुछ डिब्बे में लाइन पर चले गए कुछ डिब्बे मालगाड़ी पड़ गए और कुछ लिख भी चलेगा वहां अफरा-तफरी मच गई इतना ही नहीं हादसे के तुरंत बाद 12864 बेंगलुरु हावड़ा हावड़ा सुपरफास्ट आगे और डाउन लाइन पर पलटी कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गए इसमें हावड़ा सुपरफास्ट के भी विपत्ति उसके डिब्बे भी पलट गई

इस दुर्घटना से रेलवे को क्षति हुई इसकानहीं इसका सस्पेंड बाद में किया जाएगा फिलहाल रेलवे का ध्यान राहत और बचाव कार्यों पर हालांकि हादसे की वजह को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी एक बयान सामने आए जिसमें उन्होंने तकनीकी कारणों को हादसे की वजह बताइ .

 धर्मेंद्र प्रधान का बयान |

कुछ तकनीकी कारण से हुई है रेल विभाग उस पे इंक्वारी कमिटी बिठाई है रेल मंत्री जी ने आज सुबह से आते हैं या खड़े हुए हैं को खुद देखें दिलवाकर सारे वरिष्ठ अधिकारी अभी तो सबको डिस्टलेशन और रेस्क्यू काम पर हम लगा रहे हैं

पूरा भारत सरकार की राज्य सरकार के सारे एजेंसी रेस्क्यू कि काम पर लगे हैं लोगों को चिकित्सा करना पड़ रहा है पैसों का दुर्भाग्य जिन स्थिति में मृत्यु भी हुई है उनको भी देखभाल करना पड़ रहा है उनके परिवार वालों को देखभाल करना पड़ रहा है कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम को घटना के बाद शनिवार सुबह रेलवे मंत्री अश्विनी घटनास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया 


No comments

Powered by Blogger.