15B9C75045ADE1F82B366EAB962C4C97 Covid News Features: बिहार में विदेश से आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटों में देश में 196 नए केस, कोई मौत नहीं - HINT NEWS

Header Ads

Covid News Features: बिहार में विदेश से आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटों में देश में 196 नए केस, कोई मौत नहीं

Covid News Today: अच्छी बात यह भी है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

 Covid News Features: चीन, जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया उन देशों में शामिल हैं, जहां कोरोना महामारी ने पलटवार किया है। चीन में सबसे ज्यादा हालत खराब है। यहां से ताजा खबर यह है कि बड़े शहरों में रोज रिकॉर्डतोड़ मरीज सामने आ रहे हैं। अब सरकार ने आंकड़े छिपाना भी शुरू कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि चीन में अभी कोरोना की इस लहर का पीक नहीं आया है। जनवरी में वहां हाहाकार मच सकता है। इस बीच, भारत में राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। यहां पढ़िए भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से जुड़ी बड़ी खबरें



बिहार से खबर है कि यहां विदेश से आए चार यात्रियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। गया एयरपोर्ट पर इनके नमूने लिए गए थे और अब कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले दिनों से एक दिन में आ रहे केस से कम है। अच्छी बात यह भी है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

No comments

Powered by Blogger.